Karnataka School students learn multiplication Table while Dancing, Video goes Viral. While many children hate studying Maths, a government school in Karnataka has come up with an innovative way to make students understand the subject and make learning more fun. A video of a group of students singing and dancing while learning the multiplication tables is doing rounds on social media.The video was shared by Twitter user Vasanthi Hariprakash on Tuesday. The video which has gone viral has garnered over 17,000 views. Social media users praised the school's initiative to make learning more enjoyable.
सोशल मीडिया पर स्कूली छात्राओं का एक वीडियो इन दिनो काफी वायरल हो रहा है...जिसमें छात्राएं नाचते-गाते हुए पहाड़े याद कर रही हैं....इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं....इस वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है...45 सेकेंड के इस वीडियो में बच्चियां कन्नड़ भाषा में स्कूल के ग्राउंड में पहाड़ा याद करते हुए नाचती हुई नजर आ रही हैं....और सब साथ काफी मस्ती करती हुई भी दिखाई दे रही है...वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- अगर मैंने भी इसी तरह से पहाड़े याद किए होते, जैसे ये कन्नड़ स्कूल की छात्राएं याद कर रही हैं तो मुझे ये तो पता नहीं कि मेरी गणति अच्छी होती कि नहीं, लेकिन अब तक मेरा डांस जरूर अच्छा हो गया होता...
#SchoolStudents #StudentsLearnTable #ViralVideo #Karnataka